नई दिल्ली : झारखंड के कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सरयू राय पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार में मंत्री थे, लेकिन राज्य सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठाते रहते थे और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधते रहते थे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई उन्होंने लड़ी है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए. सरयू राय ने झारखंड से जडुे कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की.
जेवीएम के विलय पर बोले सरयू राय
सरयू राय ने इशारा किया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय होने जा रहा है. राय ने कहा कि बाबूलाल भी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब है कि उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय हो रहा है.
बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं
बीजेपी में खुद की वापसी के सवाल पर सरयू राय ने कहा, 'ईश्वर ने मुझ पर स्वतंत्र रहने की कृपा की है. मैं निर्दलीय चुनाव जीता हूं, इसलिए अभी जनता के बीच में रहूंगा, बीजेपी में वापस जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है.'