नई दिल्ली : संत ईश्वर फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इकाई सेवा भारती के सहयोग से संत ईश्वर सम्मान 2019 का आयोजन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया गया. संत ईश्वर फाउंडेशन संस्था ने भारतीय सेना को विशिष्ट सेवा सम्मान से नवाजा है. इतना ही नहीं, इस संस्था ने देश के सदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल सत्रह व्यक्तिओं और संस्थाओं को सम्मानित किया है.
विशिष्ट सेवा सम्मान के तहत पांच लाख रुपये और सेवा सम्मान के तहत एक एक लाख रुपये इन समाजसेवियों/संस्थाओं को वितरित किया गया.
सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
संत ईश्वर सम्मान के बारे में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी कपिल खन्ना ने बताया कि संस्था वर्ष 2013 से ये सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्मान की विशेष बात ये है कि इसमें उन लोगों या संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है, जिनके कार्य के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी हो पाती है.