दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत बोले - चुनाव से पहले BJP-शिवसेना के बीच CM पद पर सहमति थी - भाजपा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध जारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो तय हुआ था उसी पर बात होनी चाहिए

संजय राउत.

By

Published : Nov 6, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:56 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध जारी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर सहमति हुई थी.

राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा से न कोई नया प्रस्ताव मिला है और न उन्हें भेजा गया है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति कब होगी, इस सवाल पर राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'चुनाव से पहले ही पद को लेकर सहमति हो गई थी.'

संजय रावत का बयान.

राउत ने सरकार गठन को लेकर किसी भी नए प्रस्ताव की खबर को खारिज करते हुए कहा कि शिवसेना चुनाव से पहले तय हुई स्थिति पर ही सरकार गठन को राजी होगी.

उन्होंने कहा, ' नए प्रस्ताव पर समय क्यों बर्बाद करें. हम पहले तय हुई बातों पर चर्चा करना चाहते हैं. कोई नया प्रस्ताव न मिला है और न भेजा गया है.'

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की खबरों पर राउत ने कहा, ' हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रचने वाले लोग जनादेश का अपमान कर रहे हैं. '

महाराष्ट्र : फडणवीस ने RSS चीफ भागवत से मुलाकात की

पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था. 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही.

मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है.

राज्य में 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजों की घोषणा की गई थी, जिसके 13 दिन बाद भी कोई पार्टी सरकार गठन के लिए आवश्यक 145 सीटें नहीं जुटा पाई है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details