शिमला : दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ है. वहीं इससे बचाव के लिए सेनिटाइजेशन एक महत्वपूर्ण हथियार है. इंसान को सेनिटाइज करने का एक उपकरण है सेनिटाइजर टनल. इस टनल की चर्चा इन दिनों कई देशों में हो रही है. कई जगह इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के लगवान गांव के चार प्रगतिशील युवाओं ने कबाड़ से यह सेनिटाइजर सुरंग तैयार कर दी है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर खतरियां में फिजिक्स लेक्चरर अजय शर्मा की देखरेख में सिर्फ तीन दिन में बनी इस सुरंग में पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कानूनगो, कनिष्ठ अभियंता सुनील और मिस्त्री शेर सिंह का भी योगदान रहा.
ईटीवी भारत संवाददाता गांव लगवान पहुंचे और कबाड़ से तैयार की गई इस सेनिटाइजर टनल के निर्माताओं से बात की. अजय शर्मा ने बताया कि टीम ने इसका ट्रायल कर लिया है. अब वह इसे विशेषज्ञों की देखरेख में गांव के चौराहे पर लगाना चाहते हैं, ताकि कर्फ्यू ढील के समय वहां आने वाले लोगों को इसका लाभ मिले. इनका मानना है कि प्रशासन चाहे तो इसे अपने अधीन लेकर जिला अस्पताल या कहीं भी प्रयोग कर सकता है और वह ऐसी और सुरंगें भी बना सकते हैं.