नई दिल्ली: पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार को IAF ने एलओसी पार जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. उसी दिन से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है. इसका सीधा असर PAK और भारत के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में भी देखने को मिला. ईटीवी भारत ने पाकिस्तानी यात्रियों से इस बारे में बातचीत की.
रेलवे ने बुधवार को कहा कि समझौता एक्सप्रेस 36 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई. इससे पहले चर्चा थी कि पाकिस्तान ने अपनी ओर वाघा से लाहौर के बीच इसका संचालन रोक दिया है.
उत्तरी रेलवे ने कहा, 'भारत में दिल्ली से अटारी के लिए चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे रवाना हुई. सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट लेट चलते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 36 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.'