लखनऊ : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक बेनी प्रसाद वर्मा की 3 माह 3 दिन पहले हुई मौत से परिवार वाले उबर नहीं पाए थे कि उनके बेटे की भी मौत हो गई. मंगलवार को जैसे ही लोगों को दिनेश वर्मा के इंतकाल होने की खबर मिली जिले में शोक की लहर दौड़ गई. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
तबीयत ज्यादा खराब होने पर दिनेश वर्मा को तीन दिन पहले दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे राकेश वर्मा सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वहीं उनके तीसरे बेटे का नाम ऋषि वर्मा है.
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक बेनी प्रसाद वर्मा के मंझले बेटे दिनेश वर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. 27 मार्च को बेनी प्रसाद वर्मा का देहावसान हो गया था. इस तरह तीन महीने में हुई इस दूसरी मौत ने परिवार को हिलाकर रख दिया है.