दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सलमान खुर्शीद बोले- बाटला हाउस कांड पर नहीं रोई थीं सोनिया - amit shah targets sonia gandhi on batla house

अमित शाह द्वारा सोनिया गांधी पर बाटला हाउस को लेकर की गई टिपण्णी को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पलटवार किया. खुर्शीद ने कहा कि अमित शाह रुक जाएं, वो अभी बहुत रोएंगे.

सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 23, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली/फर्रुखाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी ने बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की मौत पर आंसू बहाए, लेकिन घटना में शहीद हुए पुलिस वालों के लिए एक बूंद भी आंसू नहीं बहाए.

खुर्शीद ने कहा कि हो सकता है उन्होंने देखा हो, लेकिन मैंने तो नहीं देखा कि सोनिया जी रो रहीं थी'.

उन्होंने कहा, अगर कोई भावुक होकर कहे कि मुझे यह मत दिखाओ, सरकार और पुलिस को उनका काम करने दो', तो इसका मतलब यह नहीं होता कि वो रो रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि अगर वो (अमित शाह) इसको रोना कहते हैं, वो अभी रुक जाएं, समझ जाएं,वो अभी बहुत रोएंगे.

पढ़ें- कांग्रेस ने रक्षा मंत्री पर आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

दरअसल, सोमवार को अमित शाह ने कहा था कि सोनिया गांधी ने बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की मौत पर तो आंसू बहाए, लेकिन घटना में शहीद हुए पुलिस वाले के लिए एक बूंद आंसू नहीं बहाए.

आपको बता दें कि 13 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकी आतिफ अमीन और मौहम्मद सज्जाद को मार गिराया था.

इस घटना को बाटला हाउस मुठभेड़ के नाम से जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details