हासन : कोरोना लॉकडाउन का असर यौनकर्मियों पर भी पड़ा है. कर्नाटक के हासन शहर में कोरोना लॉकडाउन के कारण यौनकर्मियों का जीवन पूरी तरह बदल गया है.
हासन में यौनकर्मियों को रेड ब्यूटीज के नाम से बुलाया जाता है. पिछले तीन दशकों से यहां के रेड लाइट एरिया में 1400 से अधिक यौनकर्मी महिलाएं काम करती थीं. जिससे उनके परिवार की आजीविका चलती थी.
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा के बाद 1400 से अधिक यौनकर्मियों के सामने आजीविका संकट पैदा हो गया. इसके बाद इन यौनकर्मियों ने मिलकर घरेलू उत्पाद बनाने के लिए एक संगठन बनाया. वर्तमान में ये महिलाएं घरेलू उत्पाद बना रही हैं और राज्य सरकार सीधे उनका उत्पाद खरीदती है.