नई दिल्ली : वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोप में जेल की सजा काट रहे सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है, जिसपर बुधवार को सुनवाई होगी. पूर्व कांग्रेस नेता ने अपनी अर्जी में खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कड़ी में सज्जन कुमार के वकील विकास सिंह से कहा है कि वह अपने मुवक्किल के स्वास्थ्य को लेकर हलफनामा दाखिल करें.
इसके पूर्व उच्चतम न्यायालय ने सज्जन कुमार को 2018 में अग्रिम जमानत देने के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) की याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया था.
प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा, 'शीघ्र सुनवाई का आवेदन खारिज किया जाता है.'
पीठ ने यह आवेदन खारिज करते हुए एसआईटी से सवाल किया कि 'क्या वह जेल के अंदर हैं या नहीं.'
पीठ उस मामले का जिक्र कर रही थी, जिसमें इस पूर्व कांग्रेस नेता को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है और वह इस समय जेल में बंद हैं.