दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहन संग भाजपा में शामिल हुईं साइना, कहा- साथ चलेंगे राजनीति और खेल - चंद्रांशु नेहवाल

etv bharat
बीजेपी में शामिल हुईं साइना और उनकी बहन.

By

Published : Jan 29, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:30 AM IST

16:08 January 29

देश की सेवा करने लिए भाजपा में हुई हूं शामिल : चंद्रांशु नेहवाल

चंद्रांशु नेहवाल की ईटीवी भारत से बातचीत

ईटीवी भारत ने साइना नेहवाल की बहन चंद्राशु नेहवाल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह देश की सेवा करने के लिए भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं. 

13:39 January 29

बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना और उनकी बहन

बीजेपी में शामिल हुईं साइना और उनकी बहन.

12:05 January 29

बीजेपी में शामिल हुईं साइना नेहवाल

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करती साइना और चंद्राशु नेहवाल.

नई दिल्ली : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. साइना और उनकी बहन चंद्राशु को भाजपा नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में कार्यालय में सदस्यता दिलाई गई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. 

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के अलावा अन्य खिलाड़ी भी भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं. उनमें भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है. 

साइना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. इसके आलावा वह 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. 

वह 23 मई 2015 को दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं. इस मुकाम पर पहुचने वालीं पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. 

साइना नेहवाल ने कहा, 'आज मेरे लिए बहुत अच्छा दिन है. आज मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं, जो देश के लिए काम करती है. मैं बहुत मेहनती इंसान हूं. मैं प्रधानमंत्री जी को देखती हूं, जो देश के लिए इतनी मेहनत करते हैं. मैं उनके साथ देश के लिए कुछ कर सकूं तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.' 

मेरे लिए सबकुछ नया है, लेकिन मुझे राजनीति में जानकारी रखना और देखना अच्छा लगता हैं.

मोदी जी ने देश के लिए खेल के लिए बहुत काम किया हैं. उन्होंने खेलों इंडिया शुरू किया है. इससे देश को नए खिलाड़ी मिलते हैं. 

आज अच्छा लग रहा मुझे एक ऐसी पार्टी में शामिल हो रही है जो देश के लिए काम कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं. मुझे विश्वास है कि मै कुछ अच्छा कर सकती हूं. इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देती हूं. 

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details