नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौडा उस वक्त विवादों में आ गए, जब वह दिल्ली से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरे. जिस प्लेन से वह उतरे, उसके सभी यात्रियों को नियमानुसार क्वारंटाइनकिया गया है, लेकिन गौडा उनमें शामिल नहीं हुए. इस बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे मंत्री हैं, उन्हें इससे छूट मिली है.
सदानंद गौडा ने कहा कि फार्मा मंत्री होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां हैं. अगर वह क्वारंटाइन में चले गए, तो लोगों को बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकारों से संबंधित और सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम निर्णय लेने होते हैं. इसलिए उन्हें इससे छूट मिली हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों के आरोपों पर कहा है कि वह घरेलू हवाई यात्रा के बाद आवश्यक संस्थागत संगरोध में नहीं गए थे. दिशानिर्देश सभी नागरिकों के लिए लागू होते हैं, लेकिन कुछ निश्चित पद को रखने वालों के लिए इनमें छूट दी गई हैं.