दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में अंतर-राज्यीय जल विवाद विधेयक का विरोध करेगी शिअद - rajyasabha

शिअद द्वारा अंतर राज्यीय जल विवाद विधेयक का विरोध करने हेतु एक बैठक बुलाई गई है. इसके बाद पार्टी ने बयान दिया कि सर्वसम्मित से यह फैसला लिया गया है कि यह कानून पंजाब के लोगों के हितों के खिलाफ है. पढ़ें पूरी खबर...

सुखबीर सिंह बादल

By

Published : Aug 5, 2019, 8:38 AM IST

नई दिल्लीः अंतर राज्यीय जल विवाद विधेयक को लेकर भाजपा की सहयोगी दल शिअद (शिरोमणी अकाली दल) ने घोषणा की है कि वह इस विधेयक का विरोध करेगी. उन्होंने इस विधेयक को पंजाब के हितों के खिलाफ बताया है.

इस संबंध में पार्टी ने एक बयान में कहा कि इस विधेयक का विरोध करने का फैसला पार्टी की कोर समिति की आपात बैठक में किया गया.

शिअद का ट्वीट

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यह बैठक बुलाई थी.

पढ़ेंः JNU शिक्षकों के समर्थन में उतरे मनोज झा, कहा- राज्यसभा में रखेंगे मुद्दा

आपको बता दें कि बयान में यह भी कहा गया है कि सबकी सहमति से यह फैसला लिया गया है कि विधेयक पंजाब के लोगों के हितों के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि पार्टी सोमवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को इस बात से अवगत कराएंगे.

साथ ही उनसे इस मौजूदा विधेयक को राज्यसभा में पेश न करने का भी अनुरोध करेगी.

राज्यसभा में बिल को लेकर पार्टी का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details