दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन पायलट बोले- बातचीत से सुलझाया जा सकता था सिंधिया का विवाद - सिंधिया पर सचिन पायलट

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विवादों को बातचीत से सुलझाया जा सकता था.

etv bharat
सचिन पायटल

By

Published : Mar 12, 2020, 12:01 AM IST

नई दिल्ली : ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि विवादों को बातचीत से सुलझाया जा सकता था.

सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, 'यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. मैं सोचता हूं कि पार्टी में बातचीत के जरिए विवाद सुलझा लिए गए होते.'

सचिन पायलट का ट्वीट.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अवसरवादी लोग पहले ही चले जाते तो ठीक रहता. इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया 17-18 साल में..विभिन्न पदों पर रखा, सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया और मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई, इनको जनता माफ नहीं करेगी.'

ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ने के बताए 3 अहम कारण

गौरतलब है कि सिंधिया ने मंगलवार को सोनिया गांधी को अपना इस्ताीफा सौंपा था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपना 18 साल पुराना संबंध खत्म कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details