दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौ महीने बाद यातायात के लिए बहाल हुआ साच पास, पांगीवासियों के लिए राहत - ईटीवी भारत

लोक निर्माण विभाग ने तीन महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद हिमाचल प्रदेश के साच पास सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर लिया है. 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास बीते साल सितंबर महीने से बर्फबारी होने के बाद यातायात के लिए बंद हो गया था.

नौ महीने बाद यातायात के लिए बहाल हुआ साच पास.

By

Published : Jun 29, 2019, 8:21 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण बंद चंबा-किलाड़ वाया साच पास सड़क मार्ग करीब नौ महीने के बाद शुक्रवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. साच पास 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सड़क मार्ग के खुलने से भरमौर का जनजातीय उपमंडल पांगी से सिधा संपर्क हो गया है.

देखें वीडियो.

पढ़ें: अन्य देशों से रिश्तों पर ट्रंप को भारत से मिले स्पष्ट संकेत : पूर्व राजदूत

मार्ग के खुलने से पांगी के लोगों को काफी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार, बीते साल सिंतबर महीने में बर्फबारी के बाद साच पास सड़क-मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया था. करीब तीन महीने कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ हटाकर शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

बता दें कि 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में बर्फ को काटकर लोक निर्माण विभाग ने पांगी को भरमौर से जोड़ दिया है. वहीं, विभाग सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल करने में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details