तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने बताया है कि सबरीमाला मंदिर उत्सव 19 जून से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर मासिक पूजा के लिए 14 जून की शाम को खुलता है.
बुधवार को सबरीमाला मंदिर उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, 'हम 19 जून को होने वाले मासिक पूजा और मंदिर उत्सव के साथ आगे बढ़ रहे हैं. 20 जून को पम्पा नदी में आरत समारोह आयोजित किया जाएगा.'
एन वासु ने आगे कहा कि जिन लोगों ने वर्चुअल कतार प्रणाली के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया है, वह सन्निधनम में प्रवेश कर सकते हैं.