दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर को मिलेगा मनोज सिन्हा का तुगलक रोड स्थित आवास

मोदी सरकार में नवनियुक्त विदेश मंत्री एस जयशंकर को मनोज सिन्हा का तुगलक रोड स्थित आवास मिलेगा. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 19, 2019, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का तुगलक रोड स्थित आवास आवंटित किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने इस बारे में बताया.

नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में संचार मंत्री रहे सिन्हा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हार गए.

सूत्रों ने बताया कि पहली बार मंत्री बने प्रताप सारंगी को दिल्ली भाजपा कार्यालय के पास 10, पंडित पंत मार्ग स्थित बंगला आवंटित किया जा रहा है. यह बंगला भाजपा के पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को दिया गया था.

पढ़ें: करीब 50 सदस्यों के परिवार से आते हैं ओम बिरला, 17वीं लोकसभा में बनेंगे स्पीकर

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को 27, सफदरजंग रोड का बंगला दिया जा सकता है. यह बंगला कांग्रेस नेता ज्यातिरादित्य सिंधिया को आवंटित था.

एक सूत्र ने बताया,'विदेश मंत्री एस जयशंकर को मध्य दिल्ली में 12 तुगलक रोड आवास आवंटित किया जा रहा है जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री को 27, सफदरजंग रोड स्थित बंगला दिया जा रहा है.'

संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को 10, अकबर रोड स्थित बंगला आवंटित किया जा रहा है. पहले यह बंगला पूर्व मंत्री महेश शर्मा के नाम था.

इस महीने की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का आवास आवंटित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details