नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पहली यात्रा के तौर पर भूटान जाने वाले है. विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 7-8 जून को भूटान यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों का मकसद अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर रहेगा.
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी. पढ़ें:आठ जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलेंगे.
अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात करेंगे. वहां भूटान के पीएम डॉ लोटेय शेरिंग भी होंगे. जयशंकर अपने समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से भी मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री के दौरे की जानकारी दी. विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और जल-विद्युत सहयोग पर चर्चा करेंगे.
पढ़ें:SCO सम्मेलन में मोदी-इमरान के बीच बैठक नहीं : विदेश मंत्रालय
आपको बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने अपनी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत भूटान को अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में चुना था.