नई दिल्ली :एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली एयरलाइंस बन गई है जिसने विमान को साफ करने के लिए रोबोट तकनीक की शुरुआत की है. बता दें, इस एयरलाइंस में यूवी डिसइंफेक्शन लैम्पिंग सिस्टम से लैस एक यूवी रोबोटिक डिवाइस लगाई गई है. एयरलाइंस ने आज इस डिवाइस को अपने बोइंग 737-800 विमानों को कीटाणुरहित करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाया था.
बता दें, यूवी-सी डिसइंफेक्शन प्रणाली को दुनिया भर में सबसे प्रभावी माना जाता है. इस तकनीक को कीटाणुओं, जीवाणुओं और विषाणुओं से सतहों कीटाणुरहित करने के लिए इसकी दक्षता के लिए परीक्षण और अंशांकन के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABL) प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण और अनुमोदन किया जाता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत में इस तकनीक को शुरू करने के लिए ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी AISATS के साथ करार किया है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रियों और चालक दल दोनों द्वारा स्पर्श की जाने वाली सतहों को कीटाणुरहित और साफ रखा जाए.