जयपुर :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाई और पवित्र मजार पर अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि केंद्र सरकार बेवजह गांधी परिवार को परेशान कर रही है. गांधी परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाकर विभिन्न एजेंसियों के जरिये उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
वाड्रा की इस धार्मिक यात्रा के दौरान वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. दरगाह पहुंचने पर अंजुमन सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद खादिम ने वाड्रा को जियारत करवाकर उन्हें तबर्रुक भेंट किया. वाड्रा की दरगाह जियारत के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. वहीं उनके निजी गार्ड बिल्डो साइड करने में लगे रहे.
वाड्रा ने कहा कि जांच एजेंसियों ने उन्हें 15 बार बुलाया और 11-11 घंटे बैठाकर रखा. गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार हादसा उनके परिवार के साथ टल चुका है. जब उन्हें सुरक्षा दी गई थी तो इसी श्रेणी में रखना चाहिए, लेकिन सरकार इसे कम करना चाह रही है.
देश के माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि देश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. वह खुद भी एक बेटी के पिता हैं. जब तक बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंचती, तब तक उन्हें भी चिंता रहती है.