दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधी परिवार को बेवजह परेशान कर रही केंद्र सरकार : रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गांधी परिवार को बेवजह परेशान कर रही है. वाड्रा अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। वाड्रा ने कहा कि सरकार गांधी परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाकर विभिन्न एजेंसियों के जरिये उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

अजमेर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
अजमेर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

By

Published : Dec 3, 2019, 8:46 PM IST

जयपुर :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाई और पवित्र मजार पर अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि केंद्र सरकार बेवजह गांधी परिवार को परेशान कर रही है. गांधी परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाकर विभिन्न एजेंसियों के जरिये उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

रॉबर्ट वाड्रा ने अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाई.

वाड्रा की इस धार्मिक यात्रा के दौरान वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. दरगाह पहुंचने पर अंजुमन सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद खादिम ने वाड्रा को जियारत करवाकर उन्हें तबर्रुक भेंट किया. वाड्रा की दरगाह जियारत के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. वहीं उनके निजी गार्ड बिल्डो साइड करने में लगे रहे.

वाड्रा ने कहा कि जांच एजेंसियों ने उन्हें 15 बार बुलाया और 11-11 घंटे बैठाकर रखा. गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार हादसा उनके परिवार के साथ टल चुका है. जब उन्हें सुरक्षा दी गई थी तो इसी श्रेणी में रखना चाहिए, लेकिन सरकार इसे कम करना चाह रही है.

मीडिया से बात करते रॉबर्ट वाड्रा

देश के माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि देश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. वह खुद भी एक बेटी के पिता हैं. जब तक बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंचती, तब तक उन्हें भी चिंता रहती है.

वाड्रा ने कहा कि देश का कानून लचीला है. ऐसे में विदेशों के कानून लागू करने चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.

राजनीति में आने की बात को लेकर वाड्रा ने कहा कि वह अवश्य ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. मुरादाबाद उनकी जन्मभूमि है. ऐसे में पहली प्राथमिकता वह रहेगी, हालांकि देशभर में वह काम करते हैं और कई जगह से उनके पास ऑफर भी हैं तो वह चिंतन करके क्षेत्र का चयन करेंगे.

वाड्रा ने कहा कि गरीब नवाज की दरगाह आकर उनको बहुत सुकून महसूस हुआ है. वहीं, परिवार के साथ ही देश के लिए भी उन्होंने दुआ मांगी. अगली बार वह अपने परिवार के साथ दरगाह आएंगे और जियारत करेंगे.

पढ़ें- अजमेर: टाटा पॉवर की केबल चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की सरकार तो महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. ऐसे में आमजन को ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ कदम उठाने पड़ेंगे. वहीं, वाड्रा ने दरगाह शरीफ में राजनीतिक सवालों पर बयान देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details