दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर : दिनदहाड़े कैश वैन और ज्वैलरी की दुकान में लूट

राजधानी में 17 अक्टूबर का दिन निश्चित तौर पर जयपुर पुलिस के लिए अच्छा नहीं रहा. बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों शिप्रापथ और मुरलीपुरा में लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. पहली घटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना में ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर करीब एक करोड़ रुपये की नकदी और सामान लूट ले गए.

jaipur police
जयपुर पुलिस

By

Published : Oct 17, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर :राजधानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बैंक से कैश कलेक्ट कर चेस्ट ब्रांच में जमा कराने वाली कैश वैन के दो गार्ड को गोली मारकर बदमाशों ने 31 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दोपहर 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार में आए 4 बदमाशों ने बैंक से कैश कलेक्ट कर के चेस्ट ब्रांच में जमा कराने जा रहे वैन के 2 गार्ड पर फायरिंग कर वैन में रखे 31 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश लग्जरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.

आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लूट

यह भी पढ़ें:जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, 70 लाख का डोडा पोस्त बरामद

हालांकि, बैंक के गार्ड ने बदमाशों की गाड़ी पर फायर भी किया, जिसके चलते बदमाशों की गाड़ी का पिछला कांच टूट गया. वारदात की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल हुए कैश कलेक्ट करने वाली वैन के दोनों गार्ड को धनवंतरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है.

ज्वैलरी की दुकान में लूट

ज्वैलरी शॉप में हुई लूट

राजधानी की मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर शनिवार को लाखों रुपये के गहने लूट लिए. फिलहाल, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, पांच क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा व दो किलो अफीम बरामद

बता दें कि पुलिस ने ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. मुरलीपुरा थानाधिकारी रामावतार ताखड़ ने बताया कि बेनाड रोड पर नाड़ी का फाटक के पास बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात हुई. घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे दुकान में ज्वैलर्स दिनेश सैनी बैठा हुआ था. उसी दौरान स्कूटी सवार तीन लड़के दुकान पर आए और हथियार के दम पर ज्वैलर्स से करीब 90 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें: 'मां' बनने की चाह में मुजरिम बनी महिला

बदमाशों के जाने के बाद तुरंत ज्वैलर्स दिनेश ने मुरलीपुरा थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी दौलतपुरा टोल के पास मिल गई है.

यह भी पढ़ें:अमेरिका में ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप मोबाइल और कार जब्त

वहीं, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है, जो मानसरोवर इलाके से चुराई गई थी. लूट में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए राजधानी जयपुर में सभी जगह नाकाबंदी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details