चंबा: भारी बर्फबारी के कारणहिमाचल प्रदेश के चंबा जिले मेंचंबा-किलाड़ सड़क मार्ग बंद कर दिया गया था.14500 फीट की ऊंचाई पर बनाये रास्ता साच पास से भी गुजरता है. छोटे वाहनों की आवाजाही के लिएये रास्ता तकरीबन नौ महीने बाद खोला गया है.
शुक्रवार को रोड खुलने के बाद 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर हल्के वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं. चंबा-किलाड़ मार्ग के खुलने से भरमौर विधान सभा क्षेत्र का जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है. बता दें, कि सितंबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था.
अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर जमी कई फीट बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया था.