लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, अयोध्या और हमीरपुर में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. कुशीनगर के पथेरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रविवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए. इस मामले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया. सात लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें उसी बस से घर रवाना कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार बस में 25 प्रवासी श्रमिक सवार थे और बस हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही थी. बस जैसे ही कुशीनगर पहुंची, एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि अभी चार श्रमिकों का उपचार चल रहा है और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.
अयोध्या में हादसा
एक अन्य हादसे में अयोध्या के कोतवाली नगर के जनौरा नाका बाईपास के पास एचएन-28 पर पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी होते ही सीएम ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि सभी मजदूर मुंबई से सिद्धार्थनगर जा रहे थे.
हमीरपुर में दुर्घटना
हमीरपुर में हुए एक अन्य सड़क हादसे में सोमवार सुबह प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस भी हादसे का शिकार हो गई. बस के अनियंत्रित होकर पलटने से एक दर्जन मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना पाते ही आनन-फानन में मौके पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत भारी पुलिस बल व जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे. घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायलों को अस्पताल में इलाज सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह कौशांबी डिपो की रोडवेज बस नोएडा से प्रवासी मजदूरों को महोबा ले जा आ रही थी कि तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के पास झांसी स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि बाकी बचे मजदूरों को दूसरी बस द्वारा आगे के लिए रवाना कर दिया गया है. घायल मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है, जल्द ही उन्हें भी रवाना किया जाएगा.