दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क हादसे में 35 की मौत, 5 लाख मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें 35 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की बता कही जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. दूसरी तरफ राज्यपाल ने पांच लाख मुआवजे का ऐलान भी किया है. गंभीर रूप से घायलों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया. पढ़ें पूरा विवरण

खाई में गिरी बस.

By

Published : Jul 1, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 10:00 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भयानक सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है. 17 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर लाया गया जम्मू, वहां उनका बेहतर इलाज चलेगा.

बता दें सड़क हादसे में तीन साल की एक बच्ची ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को घटना में खो दिया. बच्ची के रिश्तेदार बाबर अली का कहना है कि बच्ची के मां-बाप, दो भाई सभी की हादसे में मौत हो चुकी है. परिवार में अकेली बच्ची ही जीवित है.

जम्मू सड़क हादसे में तीन साल की बच्ची ने खोया परिवार

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने घायलों को तत्काल मदद मुहैया कराई. रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने किश्तवाड़ बस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए तत्काल एयरलिफ्ट का अनुरोध किया.

वायु सेना से तत्काल मदद का अनुरोध किया गया

डिविजनल कमिश्नर के अनुरोध पर जम्मू स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट को काम सौंपा गया. इसके बाद वायुसेना ने गंभीर रूप से घायल लोगों की तत्काल निकासी सुनिश्चित की.

गौरतलब है कि किश्तवाड़ से रामबन जा रही बस रास्ते में केशवन में एक गहरी खाई में जा गिरी. यात्रियों से भरी मिनी बस गहरी खाई में पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच चुकी है.

किश्तवाड़ में सड़क हादसा.

रिपोर्टों में कहा गया है कि एक मिनी बस (JK17- 6787) रामबन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी. बस ओवरलोड थी.

पढे़ंः बस दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

इस दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख हुआ है. शाह ने घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

दूसरी तरफ किश्तवाड़ बस हादसे में मारे गए सभी 35 लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि बस दुर्घटना में घायल लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जाएगा.

Last Updated : Jul 1, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details