श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भयानक सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है. 17 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर लाया गया जम्मू, वहां उनका बेहतर इलाज चलेगा.
बता दें सड़क हादसे में तीन साल की एक बच्ची ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को घटना में खो दिया. बच्ची के रिश्तेदार बाबर अली का कहना है कि बच्ची के मां-बाप, दो भाई सभी की हादसे में मौत हो चुकी है. परिवार में अकेली बच्ची ही जीवित है.
हादसे के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने घायलों को तत्काल मदद मुहैया कराई. रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने किश्तवाड़ बस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए तत्काल एयरलिफ्ट का अनुरोध किया.
डिविजनल कमिश्नर के अनुरोध पर जम्मू स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट को काम सौंपा गया. इसके बाद वायुसेना ने गंभीर रूप से घायल लोगों की तत्काल निकासी सुनिश्चित की.
गौरतलब है कि किश्तवाड़ से रामबन जा रही बस रास्ते में केशवन में एक गहरी खाई में जा गिरी. यात्रियों से भरी मिनी बस गहरी खाई में पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है.