नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को बुधवार को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा आयोजित 'आर्थिक बढ़त और राष्ट्रीय एकीकरण' सेमिनार' के पश्चात राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राठौर को यह पुरस्कार प्रदान किया.
राठौर ने राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की और कहा, 'मैं जो भी कार्य करता हूं, वह अपने दिल से करता हूं.'
ईटीवी भारत से बात करते बृजेंद्र सिंह राठौर. ईटीवी भारत से बातचीत में राठौर ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दुख जताया और कहा कि केंद्र सरकार को इन सब मुद्दों की जगह देश में मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर अपनी अपेक्षा जाहिर करते हुए एमपी के वाणिज्यिक कर मंत्री ने कहा, 'मध्य प्रदेश में देश के कई हिस्सों से मजदूर काम करने आते हैं और ऐसे में हम अपेक्षा करते हैं कि मनरेगा और गरीबों के लिए जो अन्य योजनाएं हैं, उसके लिए अधिक से अधिक बजट दिया जाए.'
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बजट ग्रामीण क्षेत्र को मिलना चाहिए : चौधरी पुष्पेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश में सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में वीर सावरकर पर जिस किताब को बांटने के बाद हंगामा खड़ा हुआ था, उसे अब उत्तर प्रदेश में भी बांटा जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राठौर ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने इस किताब को पढ़ा भी नहीं है.