जनरल बिपिन रावत को तीनों सेनाओं की कमान मिली है. तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं, अपने कार्यकाल के आखिरी दिन जनरल ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्हें साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले बिपिन रावत ने सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ की जिम्मेवारी सभी जवानों के सहयोग से पूरा कर पाया.
सेना प्रमुख पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, अब निभाएंगे CDS की भूमिका - cds general bipin rawat
10:31 December 31
जनरल बिपिन रावत को मिली तीनों सेनाओं की साझा कमान, जानें विस्तार से
09:48 December 31
बिपिन रावत बोले सारे जवानों को मेरी शुभकामनाएं
जनरल बिपिन रावत ने मनोज मुकुंद नरवाने को 28वें थलसेनाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने देश के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सभी ने मुझे जिस तरह का सहयोग दिया जिसके कारण मैं अपना कार्यकाल पूर्ण करने में सफल रहा.
उन्होंने वीर जवान और उनके परिवार, वीर माताओं को बधाई दी. रावत ने सभी को नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ एक ओहदा है. लेकिन इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है.
बिपिन रावत एक नाम है, उसका ओहदा तब बढ़ जाता है जब वह चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ से बनता है. जब बिपिन रावत चीफ ऑफ इंडियन आर्मी बनता है तो उसमें सबका सहयोग लाजमी होता है. सेना प्रमुख अकेला काम नहीं करता है. आज जनरल नरवाने 28वें चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बनने जा रहे हैं. वे अच्छी तरह से काम करेंगे.
चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ का काम काफी कठीन और जिम्मेदारियों से भरा होता है. अब सीडीएस की जिम्मेवारी मिली है तो उसे भी अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करुंगा.
09:39 December 31
जनरल बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर
साउथ ब्लॉक स्थित सेना मुख्यालय में जनरल बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि आज थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह जनरल नरवाने सेना की कमान संभालेंगे. अब जनरल रावत नई भूमिका में नजर आएंगे. वे अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर काम करेंगे और तीनों सेनाओं की कमान संभालेंगे.
09:24 December 31
आज से नई भूमिका में होंगे CDS बिपिन रावत
थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो रहे हैं. आज वे दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को सोमवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया. सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा.
जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था. वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे. सेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा, चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'सरकार ने जनरल रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने का फैसला किया है जो 31 दिसंबर से आगामी आदेश तक प्रभावी होगा और जनरल रावत की सेवा अवधि 31 दिसंबर से तब तक के लिए बढ़ाई जाती है, जब तक वह सीडीएस कार्यालय में रहेंगे.'