दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : तिहाड़ में जल्लाद बनकर निर्भया के दोषियों को फांसी देना चाहता है ये रिटायर्ड फौजी - तिहाड़ जेल में जल्लाद बनाने की मांग

हैदराबाद में रेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अब निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रिटायर्ड फौजी प्रदीप सिंह ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तिहाड़ जेल में जल्लाद बनने की इच्छा लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

mp army man wants to- be executioner-in-tihar-jail
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 7, 2019, 2:43 PM IST

खंडवा : हैदराबाद में रेप दोषियों के एनकाउंटर के बाद अब निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग तेज हो गई है. इस बीच खंडवा जिले के रिटायर्ड फौजी प्रदीप सिंह ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें समाचार पत्र के जरिए पता चला है कि तिहाड़ जेल में निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए जल्लाद की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने लिखा कि वह खुद जल्लाद बनने के लिए तैयार हैं और इसके लिए वह कोई शुल्क भी नहीं लेंगे.

प्रदीप सिंह से हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि वह बस दोषियों को अपने हाथों से फांसी देना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में लिखा कि अगर उन्हें इस काम के लिए रखा जाता है तो वह सरकारी खाते में पांच लाख रुपये भी जमा कराएंगे.

इस संबंध में प्रदीप सिंह ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी जारी किया है.

प्रदीप का कहना है कि सरकारी जल्लाद की कमी की वजह से जघन्य अपराधियों को फांसी नहीं दी जा रही है. दोषियों को फांसी हो, इसलिए वह खुद जल्लाद बनने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details