श्रीनगर: आतंकवादी संगठन अंसार गजवत उल हिन्द के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा के मारे के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में लागू प्रतिबंधों को शनिवार को भी जारी रखा है.
विरोध प्रदर्शन के कारण जिले में कई जगह झड़पें हुई जिसके बाद प्रशासन ने अनंतनाग में कर्फ्यू लगा दिया.
प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को लगातार दूसरे दिन भी बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है.
शहर की तरफ जाने सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. हालांकि, इन झड़पों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.