दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K के त्राल में कर्फ्यू , आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने पर भड़की थी हिंसा - violance in pulwama

आतंकवादी संगठन अंसार गजवत उल हिन्द के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा के मारे के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में लागू कर्फ्यू शनिवार को भी जारी रखा है.

त्राल में कर्फ्यू

By

Published : May 25, 2019, 1:17 PM IST

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन अंसार गजवत उल हिन्द के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा के मारे के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में लागू प्रतिबंधों को शनिवार को भी जारी रखा है.

विरोध प्रदर्शन के कारण जिले में कई जगह झड़पें हुई जिसके बाद प्रशासन ने अनंतनाग में कर्फ्यू लगा दिया.

प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को लगातार दूसरे दिन भी बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है.

शहर की तरफ जाने सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. हालांकि, इन झड़पों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

त्राल में कर्फ्यू

सुरक्षा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बलों को बड़ी तादाद में तैनात किया गया है. इलाके की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

पढ़ें- पुलवामा में सेना का बड़ा एनकाउंटर, मारा गया मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा

कर्फयू के चलते अनंतनाग के सभी बाजार बंद पड़े हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही रोकरने के लिए सड़कों, चौराहों पर कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई है.

बता दें कि बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादी संगठन अंसार गजवत उल हिन्द के खूंखार आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details