दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'एक-दूसरे की मौजूदगी में मोदी-जिनपिंग ने दिया क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का संदेश' - respect territorial integrity

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की उपस्थिति में सख्त संदेश देते हुए कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य राष्ट्रों को एक-दूसरे की सार्वभौमिकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. इस संबंध में विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि सीमा संकट के दौरान भारत का समर्थन करने में रूस और चीन का व्यवहार असमान रहा है. उन्होंने कहा कि रूस ने इस आशय का भी बयान दिया है कि वह रूस के सैन्य गठजोड़ के आगे बढ़ने की संभावना देख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को इन विकल्पों को पर विचार छोड़ना होगा, क्योंकि यह भविष्य में एससीओ के साथ अपने जुड़ाव की समीक्षा करता है.

क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का संदेश
क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का संदेश

By

Published : Nov 11, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली :कई महीने से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चले आ रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का आमना-सामना हुआ. चीन, पाकिस्तान और भारत सहित आठ सदस्य देशों वाले एससीओ समूह के नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए जिसकी मेजबानी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की.

शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने एससीओ के एजेंडे में द्विपक्षीय मुद्दों को लाने के प्रयासों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा कि भारत एससीओ चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी और जिनपिंग के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सम्मेलन में मौजूद थे.

मंगलवार को सदस्य राष्ट्रों के बीच संपर्क मजबूत करने में भारत की सहभागिता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, 'एससीओ क्षेत्र से भारत का घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध रहा है. हमारे पूर्वजों ने इस साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को अपने अथक और निरंतर संपर्कों से जीवंत रखा. अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर, चाबहार पोर्ट, अश्गाबात समझौते, जैसे कदम संपर्क के प्रति भारत के मजबूत संकल्प को दर्शाते हैं. भारत का मानना है कि संपर्क को और अधिक गहरा करने के लिए यह आवश्यक है कि एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान के मूल सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ा जाए.'

पीएम मोदी और जिनपिंग का आमना-सामना होने के संबंध में विदेश नीति विशेषज्ञ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक प्रो हर्ष पंत ने ईटीवी भारत को बताया पीएम मोदी चीन, पाकिस्तान दोनों को अपना संदेश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम ने यह स्पष्ट करने का प्रयास किया कि एससीओ के साथ भारत का जुड़ाव इस बुनियादी सिद्धांत पर कुछ मायनों में आकस्मिक है. इनमें मुख्य बात है कि ऐसे मंचों पर भारत द्विपक्षीय मामलों पर बात नहीं करता है.

बकौल हर्ष पंत, पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना भारत की विदेश नीति की प्राथमिकता का एक बहुत महत्वपूर्ण आधारशिला है. उन्होंने कहा कि एससीओ ने भारत को मध्य एशिया तक पहुंच प्रदान की है जो निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण अफगानिस्तान, अन्य कारक और आतंकवाद का प्रबंधन आदि को देखते हुए है, लेकिन यह भारतीय कूटनीति को भी चुनौती देता है.

उन्होंने कहा कि अब जबकि रूसी चीनी के साथ बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं, तो भारत के लिए यह समीक्षा करना महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या भारत की उम्मीद के मुताबिक रूस एक ईमानदार ब्रोकर की भूमिका निभाएगा ? पंत ने कहा, 'मुझे लगता है कि आगे भी एक महत्वपूर्ण विचार बना रहेगा.'

दरअसल, मोदी का यह बयान चीन के साथ चल रहे गतिरोध और विवादास्पद 'बेल्ट एंड रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट' की पृष्ठभूमि में आया है. आतंकवाद के मुद्दे पर भी चीन लगातार पाकिस्तान का पक्ष लेता रहा है.

जिनपिंग ने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों को आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी ताकतों से कड़ाई से निपटते समय पारस्परिक विश्वास को मजबूत करना चाहिए तथा आपसी विवादों और मतभेदों का समाधान वार्ता एवं चर्चा के जरिए करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इतिहास ने साबित किया है और साबित करता रहेगा कि अच्छे संबंध और पड़ोसियों से मित्रता मददगार होती है तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग आपसी हित में रहता है.

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में छह महीने से चले आ रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में जिनपिंग ने कहा, 'हमें एकजुटता और पारस्परिक विश्वास को मजबूत करने तथा विवादों एवं मतभेदों का समाधान वार्ता एवं चर्चा से करने की आवश्यकता है.'

जिनपिंग ने कहा, 'हमें समान, समग्र और सतत सुरक्षा पर काम करने, सभी तरह के खतरों और चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने तथा हमारे क्षेत्र में मजबूत सुरक्षा माहौल बनाने की आवश्यकता है.'

उन्होंने कहा कि एससीओ के विकास के लिए राजनीतिक आधारशिला को मजबूत करने के क्रम में महामारी का फायदा उठाने के आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी ताकतों के प्रयासों को विफल करना, मादक पदार्थों के प्रसार पर रोक, इंटरनेट आधारित चरमपंथी विचारधारा के प्रसार पर रोक लगाना और एससीओ देशों के बीच कानून प्रवर्तन सहयोग को मजबूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि हम जैव सुरक्षा, डेटा सुरक्षा और बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा का समर्थन तथा इस क्षेत्र में सक्रिय संचार और वार्ता करें.'

इमरान खान ने कहा कि किसी भी देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर विवादित क्षेत्रों की स्थिति को 'अवैध और एकतरफा' ढंग से बदलने की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. उन्होंने लंबित मुद्दों के समाधान और शांति एवं स्थिरता का माहौल उत्पन्न करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के क्रियान्वयन का आह्वान किया.

उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विपरीत विवादित क्षेत्रों की स्थिति को बदलने के लिए एकतरफा और अवैध कदम उद्देश्य के विपरीत हैं और ये क्षेत्रीय माहौल पर असर डालते हैं.'

बहरहाल, मोदी ने अपने संबोधन में एससीओ के एजेंडे में द्विपक्षीय मुद्दों को लाने के प्रयासों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा कि भारत एससीओ चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मूल लक्ष्य अभी अधूरा है और कोविड-19 महामारी की आर्थिक तथा सामाजिक पीड़ा से जूझ रहे विश्व को उसकी व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की अपेक्षा है.

उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र ने अपने 75 वर्ष पूरे किए हैं. लेकिन अनेक सफलताओं के बाद भी संयुक्त राष्ट्र का मूल लक्ष्य अभी अधूरा है. महामारी की आर्थिक और सामाजिक पीड़ा से जूझ रहे विश्व की अपेक्षा है कि संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन आए.'

उन्होंने आज की वैश्विक वास्तविकताओं को दर्शाने वाले और सभी हितधारकों की अपेक्षाओं, समकालीन चुनौतियों तथा मानव कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा के लिए 'बहुपक्षीय सुधार' की आवश्यकता पर बल दिया और उम्मीद जताई कि इस प्रयास में एससीओ के सदस्य राष्ट्रों का पूर्ण समर्थन मिलेगा.

मोदी ने कहा कि भारत का शांति, सुरक्षा और समृद्धि पर दृढ़ विश्वास है और उसने हमेशा आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, मादक द्रव्य और धन शोधन के विरोध में आवाज उठाई है.

उन्होंने कहा, 'भारत एससीओ चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार, एससीओ के तहत काम करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहा है परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके एजेंडे में बार-बार, अनावश्यक रूप से, द्विपक्षीय मुद्दों को लाने के प्रयास हो रहे हैं. यह एससीओ चार्टर और 'शंघाई भावना' का उल्लंघन करते हैं. इस तरह के प्रयास एससीओ को परिभाषित करने वाली सर्वसम्मति और सहयोग की भावना के विपरीत हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभूतपूर्व महामारी के इस अत्यंत कठिन समय में भी भारत के फार्मा उद्योग ने 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाएं भेजी हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि दुनिया के सबसे बड़े टीका उत्पादक देश के रूप में भारत अपने टीका उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में पूरी मानवता की मदद करने के लिए करेगा.

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आर्थिक बहुपक्षवाद और राष्ट्रीय क्षमता निर्माण के मिश्रण से एससीओ के सदस्य देश कोरोना महामारी से हुए आर्थिक नुकसान के संकट से उभर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हम महामारी के बाद के विश्व में 'आत्मनिर्भर भारत' की दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि 'आत्मनिर्भर भारत' वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक 'फोर्स मल्टीप्लायर' साबित होगा और एससीओ क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करेगा.'

एससीओ के संस्थापक सदस्यों में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान इसमें 2017 में शामिल हुए थे. रूस वीडियो लिंक के जरिए एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. यह 17 नवंबर को डिजिटल ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन का भी आयोजन करेगा.

भारत भी 30 नवंबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की डिजिटल बैठक की मेजबानी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details