गांधीनगर : भारत में पहला कोरोना वायरस का मामला आने के बाद से ही सोमनाथ मंदिर में सावधानी बरती जा रही है. वहीं 19 मार्च से सोमनाथ मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे.
हालांकि, सोमनाथ मंदिर में नियमित पूजा और आरती की जाती थी, लेकिन भक्त सोमनाथ महादेव के दर्शन से वंचित थे. लॉकडाउन चार के पूरा होने के बाद, सोमनाथ मंदिर एक जून से जनता के लिए खोले जाने की संभावना है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित की गई सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर एक जून से भक्तों के लिए फिर से खुलने की संभावना है. इसके बाद सोमनाथ मंदिर के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट के भालकीतीर्थ सहित सभी 40 मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे.