दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CST ब्रिज हादसा: रेल मंत्री पीयूष गोयल को हटाने की मांग - कांग्रेस

मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास हुए फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग की है.

रणदीप सुरजेवाला और रेल मंत्री पीयूष गोयल. डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 14, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को हटाने की मांग की है.

दरअसल, आज शाम करीब 7:40 बजे फुटओवर ब्रिज गिरने का हादसा हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

इसी बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग की है.

सुरजेवाला ने एक ट्वीट में लिखा कि या तो गोयल खुद पद छोड़ें, या केंद्र सरकार उन्हें पद से तत्काल हटाए.

बता दें कि हादसे के बाद रेल मंत्री गोयल समेत पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया है.

सीएम फडणवीस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details