दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक है. इंटरपोल ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

red-corner-notice-to-wife-of-nirav-modi
नीरव मोदी की पत्नी को रेड कॉर्नर नोटिस

By

Published : Aug 25, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली :इंटरपोल ने पीएनबी बैंक घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने यह नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया है.

बता दें कि भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं. इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, इंटरपोल ने अमी मोदी के खिलाफ ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल का नोटिस अंतरराष्ट्रीय अरेस्ट वारंट की तरह होता है.

बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में लंदन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. वह लंदन की जेल में बंद है. भारत की जांच एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details