नई दिल्ली :कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली दंगे की पूरक चार्जशीट में शामिल किए गए कुछ नामों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नागरिक समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा अगर सच बोलना अपराध है.तो फिर हम सभी को आरोप-पत्र में नामजद कर जेल भेज दिया जाए.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भड़काऊ भाषण देने और ऐसी ही अन्य गतिविधियों में शामिल सह षड्यंत्रकर्ता होने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने उनका बचाव किया है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि यह लोग मौजूदा समय में सत्ता में बैठे लोगों से अधिक महान देशभक्त हैं.
कांग्रेस का सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्थन दिल्ली पुलिस द्वारा इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में दाखिल एक पूरक आरोप-पत्र के बाद आया है जिसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद को नामजद किया गया है और उन पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप लगाया गया है.