दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगे पर पूरक आरोप-पत्र : सामाजिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का समर्थन

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में दाखिल एक पूरक आरोप-पत्र के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद के नाम सामने आए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा यह नृशंसता से भी बदतर है. मैं आरोप-पत्र में नामजद लोगों के साथ पूरी तरह से एकजुटता प्रकट करता हूं.

Delhi riot
दिल्ली दंगा

By

Published : Sep 13, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली दंगे की पूरक चार्जशीट में शामिल किए गए कुछ नामों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नागरिक समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा अगर सच बोलना अपराध है.तो फिर हम सभी को आरोप-पत्र में नामजद कर जेल भेज दिया जाए.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भड़काऊ भाषण देने और ऐसी ही अन्य गतिविधियों में शामिल सह षड्यंत्रकर्ता होने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने उनका बचाव किया है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि यह लोग मौजूदा समय में सत्ता में बैठे लोगों से अधिक महान देशभक्त हैं.

कांग्रेस का सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्थन दिल्ली पुलिस द्वारा इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में दाखिल एक पूरक आरोप-पत्र के बाद आया है जिसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद को नामजद किया गया है और उन पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

आनंद शर्मा ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी,अर्थशास्त्री जयती घोष, अपूर्वानंद और योगेंद्र यादव को दिल्ली के दंगों से जोड़ना अधिकार और कानून का दुरुपयोग करना है.

आनंद शर्मा ने किया ट्वीट

पढ़ें : दिल्ली दंगा : चार्जशीट में येचुरी, योगेंद्र यादव के नाम, छात्राओं का बयान बना आधार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा यह नृशंसता से भी बदतर है. मैं आरोप-पत्र में नामजद लोगों के साथ पूरी तरह से एकजुटता प्रकट करता हूं. वह सत्ता में मौजूद धोखेबाजों से अधिक महान देशभक्त हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नागरिक समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा अगर सच बोलना अपराध है, अगर घृणा को उजागर करना अपराध है, अगर दंगाइयों का विरोध करना अपराध है, अगर सही का साथ देना अपराध है तो फिर हम सभी को आरोप-पत्र में नामजद कर जेल भेज दिया जाए.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया ट्वीट
Last Updated : Sep 13, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details