नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बीते दिनों लखनऊ में कथित पुलिसिया दुर्व्यवहार के आरोप पर गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उलटे गांधी परिवार को ही कठघरे में ला खड़ा किया है.
किशन रेड्डी ने सोमवार को यहां कहा कि यह गांधी परिवार की आदत है कि वह बिना बताए कहीं भी निकल जाता है. रेड्डी ने कहा कि वे लोग सुरक्षा घेरे की कभी कोई परवाह नहीं करते, इसलिए ऐसे लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि गत शनिवार को प्रियंका गांधी लखनऊ में पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची थीं. इसके पूर्व स्थानीय पुलिस ने उन्हें पैदल मार्च करने से रोका था और फिर वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता के स्कूटर पर बैठकर दारापुरी के घर पहुंची थीं.