झारखंड चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हम झारखंड की जनता द्वारा दए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन
झारखंड मतगणना : जानें किसने क्या कहा... - रांची विधानसभा
18:16 December 23
अमित शाह की प्रतिक्रिया
17:17 December 23
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है, 'हरियाणा में कमजोर हुए, महाराष्ट्र में अस्वीकृत हुए, झारखंड में हारे, 2019 में भाजपा की यही कहानी है. भारत के संविधान को बचाने के लिए सभी गैर भाजपा दलों को कांग्रेस के साथ आकर रैली करनी चाहिए.
17:13 December 23
शरद पवार की प्रतिक्रिया
17:02 December 23
हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया
16:17 December 23
सीएम रघुबर दास की प्रतिक्रिया
झारखंड के सीएम और जमशेदपुर पूर्व से भाजपा के उम्मीदवार रघुबर दास ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा. मैं अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा हूं और भाजपा जनता के जनादेश को स्वीकार करेगी.
15:25 December 23
पूर्व मंत्री सरयू राय की प्रतिक्रिया
13:53 December 23
राजस्थान CM अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया
13:52 December 23
शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया
13:39 December 23
कांग्रेस नेता सुबोध कांत की प्रतिक्रिया
13:39 December 23
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रतिक्रिया
13:34 December 23
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की प्रतिक्रिया
13:28 December 23
कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा की प्रतिक्रिया
झारखंड विधानसभा चुनावों में मतगणना जारी है अभी तक के रुझानों के अनुसार 81 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस का गठबंधन बहुमत के करीब पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. भाजपा इस समय 28 सीटों पर और कांग्रेस+ 41 सीटों पर आगे चल रहा है.
दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता ढोल और पटाखों के साथ कांग्रेस की जीत की खुशी जाहिर कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, 'इस देश की जनता को मोदी सरकार के झूठे और खोखले वादों से आगे बढ़ गए हैं. तुमको पता है कि इस देश के लिए अगर कोई पार्टी सही है तो वह कांग्रेस है. प्रियंका गांधी वाड्रा की एक रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 रैलियों पर भारी पड़ गई.'
13:23 December 23
बीजेपी सांसद संजय सेठ की प्रतिक्रिया
झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, झारखंड में 5 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, आखिरी चरण के लिए वोटिंग 20 दिसंबर को हुई थी, आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद कई एग्जिट पोल दिखाए गए, सभी एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है कि इस बार झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाएगी, महागठबंधन की सरकार बनेगी.
एक्जिट पोल के नतीजों पर झारखंड से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं, झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी अपने दम पर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और एक मजबूत सरकार बनेगी, एग्जिट पोल के नतीजों पर हम लोग को कोई विश्वास नहीं है, एग्जिट पोल के नतीजों को हम लोग नकार रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाता हम लोग के पक्ष में है, पिछले 5 साल में रघुवर दास ने बतौर मुख्यमंत्री झारखंड के विकास के लिए काफी काम किया, जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है, केंद्र सरकार ने भी पिछले 5 साल में झारखंड की हर संभव मदद की.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के दलों को लग रहा है की एग्जिट पोल के नतीजे जो आये हैं वहीं फाइनल नतीजे हैं. संजय सेठ ने कहा कि जब से झारखंड का गठन हुआ तब से कोई स्टेबल गवर्नमेंट नहीं बन पाती थी लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने एक मजबूत सरकार बनवाई, इस बार भी ऐसा ही होगा, बहुमत वाली सरकार रहती है तो हर क्षेत्र में काम होता है और पिछले 5 साल में झारखंड में ऐसा हुआ भी है.
संजय सेठ से जब यह पूछा गया कि अगर झारखंड में बीजेपी को बहुमत नहीं आता है लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो क्या सरकार बनाने के लिए आजसू, जेवीएम की सहायता लेगी तो उन्होंने कहा कि राजनीति में हर तरह के रास्ते खुले होते हैं लेकिन हमें विश्वास है की बीजेपी बहुमत के साथ अकेले सरकार बनाएगी.
13:16 December 23
बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की प्रतिक्रिया
13:15 December 23
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रतिक्रिया
12:52 December 23
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया
झारखंड में विधानसभा चुनाव की 81 सीटें हैं. पांच चरणों में वहां विधानसभा चुनाव हुए थे. आज वोटों की गिनती जारी है, महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है. बीजेपी पिछड़ टी दिख रही है, मौजूदा स्थिति पर झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया दी है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि अभी वोटों की गिनती जारी रहेगी, अभी तो ऊपर नीचे चलता रहेगा लेकिन आखिरी में बीजेपी के पक्ष में नतीजे रहेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि अंत में नतीजे बीजेपी की ओर ही रहेंगे, जनता पर हम लोगों को विश्वास है, अभी शुरूआती स्टेज है इसलिए नतीजों में ऊपर नीचे होता रहता है
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार बीजेपी ने बढ़िया से किया, जनता तक हम लोग गए हैं, उसका अच्छा परिणाम मिलेगा, अभी की स्थिति देखकर यह कहना कि बीजेपी चुनाव हार गई यह गलत है, कई जगह पर 100 और 200 वोट से आगे पीछे पार्टियां हैं.
उनसे जब यह पूछा गया कि अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है लेकिन बहुमत से दूर रहती है तो क्या सरकार बनाने के लिए आजसू और जेवीएम की मदद ली जाएगी इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि फाइनल रिजल्ट आने दीजिए उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी करूंगा.
12:48 December 23
मिठाई बांटते हुए लोगों ने लगाए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे
12:47 December 23
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. विवादित बिल लाकर देश के असल मुद्दों पर से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है जो कि अब सबको समझ आने लगा है. उन्होंने यह भी कहा क्यों नहीं पूरी उम्मीद है झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा के विरुद्ध ही आएगा.
12:36 December 23
RJD सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया
12:34 December 23
कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की प्रतिक्रिया
12:34 December 23
कांग्रेस की जीत पर लोगों ने मनाया जश्न
12:12 December 23
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया
12:12 December 23
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर की प्रतिक्रिया
12:11 December 23
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आर पी एन सिंह की प्रतिक्रिया
12:11 December 23
CM रघुवर दास की प्रतिक्रिया
11:37 December 23
जानें जनता का क्या है कहना...
11:10 December 23
बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया
धनवार से जेवीएम (पी) के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. लेकिन हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा.
उन्होंने कहा कि हम वह भूमिका निभाएंगे, जो लोगों के जनादेश ने हमें दी है. मरांडी ने कहा कि नतीजे आने दीजिए, फिर हम सभी बैठकर चर्चा करेंगे कि आगे क्या करना है.
आपको जानकारी के लिए बता दें, बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से 2841 वोटों से आगे चल रहे हैं.
09:10 December 23
झारखंड रिजल्ट पर प्रतिक्रियाएं
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक मतदान हुआ. वोट डालने की ये प्रक्रिया पांच चरणों में संपन्न हुई थी. इसके बाद इन सभी सीटों के लिए आज मतगणना कराई जा रही है.
24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह आठ बजे से ही शुरू हो चुकी है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. पहला परिणाम दोपहर एक बजे आने की उम्मीद है.