दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रतन टाटा और मोहन भागवत की संघ मुख्यालय में मुलाकात - टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा

इससे पहले वह 28 दिसंबर 2016 को संघ मुख्यालय गए थे और उन्होंने मोहन भागवत से मुलाकात की थी.

रतन टाटा और मोहन भागवत

By

Published : Apr 19, 2019, 2:36 PM IST

नागपुर: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की. दोनों के बीच बैठक करीब 2 घंटे तक चली. संघ के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

टाटा दूसरी बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं. आम चुनावों से पहले उद्योगपतियों के राजनेताओं और राजनीतिक दलों को समर्थन देने की अटकलों के बीच यह खबर चर्चा का विषय बन गई है.

सूत्रों ने कहा कि टाटा मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे और संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात के बाद बुधवार को वापस लौट गए.

संघ के पदाधिकारी ने कहा कि रतन टाटा और भागवत की यह शिष्टाचार भेंट थीं.

पिछले साल अगस्त में , टाटा ने संघ के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्मशती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में भागवत के साथ मंच साझा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details