दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के केदारनाथ ने 60 साल से संजो रखी है गीता, जानें क्या है खासियत - दुर्लभ पुस्तक

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति के पास एक अनोखी गीता है. यह गीता 80 साल से ज्यादा पुरानी है. गीता के बारे में और जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

यह हो सकती है देश की सबसे छोटी भागवत गीता

By

Published : Jul 19, 2019, 11:26 PM IST

भोपालःबात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की है. जिले की बिजावर तहसील में केदारनाथ बिशवारी नाम के एक व्यक्ति रहते हैं. केदारनाथ की एक साधारण सी किराने की दुकान है. पर यह वो बात नहीं जो उनको खास बनाती है. उन्हें खास बनाती है गीता.

केदारनाथ के पास एक डेढ़ इंच चौड़ी और दो इंच लंबी एक भागवत गीता है. इस गीता की खास बात यह है कि बेहद छोटी होने के बावजूद इसमें लिखे शब्दों को बड़े आराम से बिना चश्मे के पढ़ा जा सकता है. यह भागवत गीता बेहद दुर्लभ पुस्तकों में से एक है.

80 साल पुरानी भागवत गीता

केदारनाथ से जब यह पूछा गया कि, यह भागवत गीता उनके पास कहां से आई और कब से उनके पास है? केदारनाथ ने बताया कि उनके पिता को पुस्तकों को संग्रहित करने का शौक था. यह भागवत गीता उन्ही पुस्तकों में से एक है.

उन्होंने बताया कि यह गीता उन्हें 60 साल पहले उनके पिता से प्राप्त हुई थी. यह उन्हें विरासत में मिली, और तब से यह उनके पास सुरक्षित है. यह भागवत गीता उनके पिताजी के पास कहां से और कैसे पहुंची, इसकी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है.

पढ़ें-रंग लाई ईटीवी भारत की मुहिम, आजादी के बाद पहली बार इस स्कूल को मिलेगा भवन

क्या है गीता
हिन्दू धर्म में श्रीमद्भागवत गीता का शीर्ष स्थान है. आधुनिक युग में भी गीता में लिखे उपदेशों को काफी अहम माना गया है. गौरतलब है कि, कौरवों और पांडवों के बीच हुए महाभारत युद्ध के समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिए थे. इसी उपदेश के 700 श्लोकों का संग्रह श्रीमद्भागवत गीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details