तिरुवनंतपुरम :कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है. जिसके कारण दिन रात गुलजार रहने वाले पर्यटन केंद्र सुनसान पड़े हैं. केरल का अलाप्पुझा शहर जिसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है. केरल में 2018 और 2019 में आई बाढ़ के बाद सुधर रहा था, लेकिन 2020 में भी प्राकृतिक आपदा अपना कहर बरपा रही है.
यह केरल के उन जिलों में से एक है, जो अक्सर प्राकृतिक अपादाओं से प्रभावित रहता है. इसका एक प्रमुख कारण इस जिले की भौगोलिक बनावट भी है. केरल में जब भी भारी बारिश होती है और पूर्व से पानी का प्रवाह आमतौर पर अलाप्पुझा के अधिकांश स्थानों को जलमग्न कर देता है. इस साल भी ऐसा ही हुआ है.
पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी अलप्पुझा में बाढ़ आ गई है. हालांकि संकट के बीच भी राहत के रूप में कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिली हैं. इस बारिश के दौरान अलप्पुझा के नेदुमुडी की एक महिला लता शंकरनकुट्टी ने जिला उप कलेक्टर वी आर कृष्णा को पत्र लिखा है. उसने पत्र में लिखा कि इस बार मेरे इलाके में बाढ़ नहीं आई. धन्यवाद.