दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गो कोरोना गो' के बाद अठावले का 'नो कोरोना नो' नया नारा

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कोरोना महामारी को हराने के लिए नया नारा दिया है. इससे पहले उन्होंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि उनके नारे के बाद अब कोरोना जा रहा है. इसलिए उन्होंने नए प्रकार के कोरोना वायरस के लिए 'नो कोरोना' का नारा दिया है.

ramdas athawale
ramdas athawale

By

Published : Dec 27, 2020, 10:02 PM IST

पुणे :'गो कोरोना गो' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को 'नो कोरोना नो' का नया नारा दिया.

अठावले ने कहा, 'मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है. लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद). मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा, लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है.'

उन्होंने पुणे में कहा, 'कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, 'नो कोरोना-नो कोरोना' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को.'

अठावले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

पढ़ें-मुसलमानों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका स्वीकार्य

फरवरी में अठावले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में 'गो कोरोना-गो कोरोना' के नारे लगा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details