नई दिल्ली : आरएमएल अस्पताल रविवार से कोरोना के मरीजों के लिए चलाए जाने वाले जांच केंद्र का समय घटाएगा ताकि जांच के नतीजे लंबित ना रहे. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार का यह अस्पताल 'त्रुटिपूर्ण' जांच नतीजे दे रहा है और रिपोर्ट देने में भी देरी की जा रही है.
राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी भारद्वाज के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है, 'यह फैसला किया गया है कि सात जून से कोविड-19 के लिए जांच केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.'
यह आदेश शनिवार को जारी हुआ है.
इससे पहले अस्पताल में 24 घंटे जांच केंद्र चल रहा था.
एक अधिकारी ने बताया कि जांच करने की जितनी क्षमता है, उससे ज्यादा नमूने अस्पताल को मिले हैं. समय घटाने से अस्पताल को उम्मीद है कि दबाव कम होगा.