सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अब भी आंदोलन खत्म होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ तौर पर कहा है कि अब ये किसानों की मांग से ज्यादा मान का सवाल बन चुका है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार किसान झुकने वाले नहीं है. संशोधन से किसान मानने वाले नहीं हैं. सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान भी आंदोलन जारी रखेंगे.