दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत बोले-'अब ये मांग नहीं मान की लड़ाई है' - कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं होंगे, तब तक सरकार से कोई बातचीत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कानूनों को संशोधनों के साथ मानने पर भी इनकार कर दिया.

rakesh tikait farmers protest singhu border
सरकार पर बोला हमला

By

Published : Dec 9, 2020, 2:24 PM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अब भी आंदोलन खत्म होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ तौर पर कहा है कि अब ये किसानों की मांग से ज्यादा मान का सवाल बन चुका है.

सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार किसान झुकने वाले नहीं है. संशोधन से किसान मानने वाले नहीं हैं. सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान भी आंदोलन जारी रखेंगे.

केंद्र सरकार को घेरा

पढ़ें:किसान आंदोलन का 14वां दिन, सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव

उन्होंने आगे कहा कि भले ही सरकार इन कानूनों में कितने भी संशोधन ले आए, किसान मानेगा नहीं. ये लड़ाई पूरे देश के किसानों की है और सरकार तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव भेजा गया है. उसपर भी चर्चा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details