दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा का बयान देशद्रोही, अनुच्छेद 370 कभी नहीं होगा वापस : भाजपा

अनुच्छेद 370 को वापस लेने वाले महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर हमला बोला है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पीडीपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Oct 23, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:37 AM IST

राकेश सिन्हा का पलटवार
राकेश सिन्हा का पलटवार

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कभी नहीं वापस होगा, न कभी महबूबा मुफ्ती सत्ता में वापस आ पाएंगी.

राकेश सिन्हा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती जिस राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) की बात कर रही हैं, वह उनका मोहताज नहीं है. लाखों लोगों ने अपने त्याग एवं समर्पण से तिरंगा को पवित्रता दी है. तिरंगा देश की 130 करोड़ जनता के सम्मान व देश की संप्रभुद्धता का प्रतीक है.

राकेश सिन्हा का पलटवार

राकेश सिन्हा ने कहा कि जो भी कोई इस सम्मान एवं संप्रभुद्धता को आंच पहुंचाएगा और जो इसका अपमान करेगा, उसको देश की जनता, सरकार, संविधान खारिज कर देगा. मैं महबूबा मुफ्ती से कहना चाहता हूं कि जिस राजनीतिक संस्कृति को आप लेकर चल रही हैं, वह सत्तावादी संस्कृति है.

राकेश सिन्हा ने कहा कि मुफ्ती जब सत्ता में रहती हैं तो राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज सबको लेकर उनके मन में प्रेम रहता है. सत्ता से बाहर जाते ही प्रेम समाप्त हो जाता है. मुफ्ती के साथ उनके नए दोस्त अब्दुल्ला परिवार सिर्फ सत्ता की राजनीति कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की जनता इनकी असलियत को जानती है. प्रधानमंत्री मोदी के कारण वहां लोकतंत्र दरवाजे तक पहुंचा है. तिरंगा के प्रति जम्मू-कश्मीर की एक-एक राष्ट्रवादी जनता का सम्मान है. मुफ्ती को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें :-रिहा होने के बाद पहली बार महबूबा ने मीडिया को किया संबोधित, केंद्र पर भड़कीं

गिरफ्तारी की मांग
भाजपा ने कहा कि धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें.'

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 वापस करवा कर दम लेंगे. वह पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत कर रही थीं.

Last Updated : Oct 24, 2020, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details