नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जामिया में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच भाजपा ने प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर प्रहार किया है.
ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा से इस मसले पर खास बातचीत की. उनका कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में सरकार को लेकर ट्वीट किया था, जो सीधे-सीधे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है. इसके बाद कांग्रेस ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न की गई है. इससे साफ है कि छात्रों को जबरन निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. सीएए पर विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. वास्तव में मुसलमानों को भ्रमित करके वोट बैंक बनाया जा रहा है.