दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA पर विपक्ष का विरोध अतार्किक होने के साथ अकारण भी : राकेश सिन्हा

CAA और NRC को लेकर भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर वार किया है. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का कहना है कि यह मात्र वोट बैंक की राजनीति है. उन्होंने कहा कि सीएए पर जारी विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. जानें उन्होंने प्रदर्शन को लेकर और क्या कुछ कहा...

rakesh-sinha-on-protest-against-caa
CAA पर विरोध अतार्किक होने के साथ साथ अकारण

By

Published : Dec 17, 2019, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जामिया में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच भाजपा ने प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर प्रहार किया है.

ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा से इस मसले पर खास बातचीत की. उनका कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में सरकार को लेकर ट्वीट किया था, जो सीधे-सीधे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है. इसके बाद कांग्रेस ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

राकेश सिन्हा ने सीएए को लेकर विपक्ष पर किया वार.

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न की गई है. इससे साफ है कि छात्रों को जबरन निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. सीएए पर विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. वास्तव में मुसलमानों को भ्रमित करके वोट बैंक बनाया जा रहा है.

पढ़ें : NRC, CAA का विरोध कर रहे राजनीति दलों को कुछ हासिल नहीं होगा: श्याम जाजू

एनआरसी को लेकर किए गए सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा, 'NRC से हमारे देश के किसी भी जिम्मेदार नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. यह किसी तानाशाह तरीके से नहीं होगा. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही किया जाएगा. इसका एकमात्र उद्देश्य नागरिक और गैर नागरिकों की सूची को तैयार करना है.

सिन्हा ने कहा कि इसे लेकर भ्रम पैदा करना मात्र वोट बैंक की राजनीति है. कुछ ऐसे तत्व हैं, जो देश को एकजुट नहीं देखना चाहते.

जामिया में हो रहे प्रदर्शनों पर बाहरी तत्वों की मौजूदगी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 370 के बाद से पाक की लगातार कोशिश है कि भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि देश के हालातों की जिम्मेदार आज विपक्षी पार्टियां ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details