दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के साथ अब सिर्फ P0K पर बातचीत होगी : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने हरियाणा के पंचकूला में अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो पीओके पर होगी. जानें क्या कुछ कहा रक्षा मंत्री ने....

राजनाथ सिंह.

By

Published : Aug 18, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:41 AM IST

पंचकूला: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के फैसले पर पाकिस्तान विश्व स्तर पर समर्थन मांग रहा है. हालांकि किसी भी देश ने पाक का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए निष्प्रभावी किया गया है.

हरियाणा के पंचकूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी विश्व भर के देशों का दरवाजा खटखटा रहा है. लेकिन अभी तक उसे निराशा ही मिली है. पाक से बातचीत तभी संभव है जब वह आतंक का समर्थन करना बंद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि अब पाक के साथ सिर्फ पीओके को लेकर ही बातचीत होगी.

पढ़ेंःप्रयागराज का ऐतिहासिक घंटाघर 30 साल बाद फिर समय बताएगा

राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि भारत बालाकोट से बड़े एक्शन की तैयारी में हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने माना कि भारत ने बालाकोट में क्या किया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमसे बार-बार पूछते रहते हैं कि हमने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन वादों को लागू किया जा रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का संकल्प है कि प्राण जाए पर वचन न जाए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details