पंचकूला: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के फैसले पर पाकिस्तान विश्व स्तर पर समर्थन मांग रहा है. हालांकि किसी भी देश ने पाक का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए निष्प्रभावी किया गया है.
हरियाणा के पंचकूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी विश्व भर के देशों का दरवाजा खटखटा रहा है. लेकिन अभी तक उसे निराशा ही मिली है. पाक से बातचीत तभी संभव है जब वह आतंक का समर्थन करना बंद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि अब पाक के साथ सिर्फ पीओके को लेकर ही बातचीत होगी.