नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लद्दाख पहुंचे. इस मौके पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक और अभिन्न अंग है. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने एक पुल का उद्धाटन भी किया.
पूर्वी लद्दाख में श्योक नदी पर बने कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि सियाचिन क्षेत्र को अब पर्यटन और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. सियाचिन बेस कैंप से कुमार पोस्ट तक पर्यटक जा सकते हैं.
राजनाथ ने कहा, 'मुझे लद्दाख में श्योक नदी पर बने इस कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज को देश को समर्पित करते हुए बड़ी खुशी हो रही है. यह ना केवल हर मौसम में इस इलाके को बेहतर कनेक्टिविटी देगा बल्कि सीमा से लगे इलाकों के लिए यह इसका रणनीतिक महत्व भी होगा.' 430 मीटर लंबे इस सेतु से पूर्वी लद्दाख के दुर्बुक (Durbuk) और दौलत बेग ओल्डी (Daulat Beg Oldie) क्षेत्र जुड़ता है.
उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह हाल ही में तमिलनाडु के महाबलीपुर आए थे. इस दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच लगभग छह घंटे बात हुई, लेकिन जिनपिंग ने पीएम मोदी से कश्मीर मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा, क्योंकि वह मानते हैं कि कश्मीर को भारत का आतंरिक मुद्दा है.
उन्होंने आगे कहा कि चीन ने हाल में ही दुनिया के सारे देशों से अपील की है कि आतंकवाद के खिलाफ हम सब को पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़नी चाहिए.