नई दिल्ली : वायु सेना कमांडर सम्मेलन आज से शुरू हुआ. इसन दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 महामारी के परिदृष्य में वायु सेना का योगदान बेहद सराहनीय है. इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारतीय वायु सेना की भूमिका को राष्ट्र याद रखेगा.
उन्होंने कहा कि लद्दाख की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई त्वरित तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया है.
पढ़ें :-चुनौतियों पर चर्चा के लिए आज से जुटेंगे वायु सेना के शीर्ष अफसर
बता दें कि भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दोहरे संघर्ष परिदृश्यों से उभरने वाली गंभीर आशंकाओं के अलावा, चुनौतियों से जूझ रही भारतीय वायुसेना, लड़ाकू विमान स्क्वाड्रनों की कमी, विशेष बल की तैनाती, मानवरहित हवाई वाहनों की आवश्यकता और सक्षम करने के लिए एयरलिफ्ट की क्षमता बढ़ाने और एक थिएटर कमांड संरचना की ओर बढ़ने पर चर्चा करेंगे.