नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल- @incindia पर लिखा- 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजीव त्यागी को बब्बर शेर करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ने राजीव त्यागी की पत्नी से टेलीफ़ोन पर भी बात की. सोनिया ने उन्हें ढाढ़स बंधाया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने राजीव त्यागी के कांग्रेस पार्टी के प्रति योगदान की सराहना करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
सूत्रों ने कहा कि वैशाली में अपने आवास पर एक टीवी परिचर्चा में भाग लेने के कुछ ही देर बाद त्यागी को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके. त्यागी ने बुधवार को आखिरी ट्वीट किया था कि वह शाम पांच बजे एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में पार्टी ने राजीव त्यागी को एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त करार दिया. पार्टी ने कहा कि दुःख के इस समय में पार्टी के विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने त्यागी के निधन पर शोक जताया है और पार्टी के अपूर्णीय क्षति बताया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है.