कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश कर रही है. सारदा चिटफंड घोटाला मामले में 10 सदस्यीय टीम वापस दिल्ली लौट गई है.
दरअसल, सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को समन किया है.
सीबीआई राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एक 10 सदस्यीय टीम नई दिल्ली से कोलकाता गई थी. राजीव कुमार की तलाश में नाकाम रहने के बाद सीबीआई टीम दिल्ली मुख्यालय लौट आई है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले यहां आई टीम कल यहां से लौट गई है.'
गौरतलब है कि राजीव कुमार करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे हैं.