दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजीव कुमार अभी भी लापता, दिल्ली लौटी विशेष सीबीआई टीम

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अभी भी लापता हैं. सीबीआई की टीम उनके तलाश में नाकाम रहने के बाद कोलकाता से दिल्ली वापस लौट गई है. जानें पूरा मामला

राजीव कुमार ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 27, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:59 AM IST

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश कर रही है. सारदा चिटफंड घोटाला मामले में 10 सदस्यीय टीम वापस दिल्ली लौट गई है.

दरअसल, सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को समन किया है.

सीबीआई राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एक 10 सदस्यीय टीम नई दिल्ली से कोलकाता गई थी. राजीव कुमार की तलाश में नाकाम रहने के बाद सीबीआई टीम दिल्ली मुख्यालय लौट आई है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले यहां आई टीम कल यहां से लौट गई है.'

गौरतलब है कि राजीव कुमार करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे हैं.

राजीव कुमार की तलाश में विशेष टीम पिछले एक सप्ताह में शहर के कई स्थानों पर गई, लेकिन वह कुमार का पता नहीं लगा पाई. टीम 17 सितंबर से पश्चिम बंगाल की राजधानी में थी.

बता दें कि राजीव कुमार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता उच्च न्यायालय का रूख किया था जो इस समय उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःसारदा घोटाला: राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

सारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी.

सारदा चिटफंड मामले में महत्वपूर्ण सबूत के साथ छेड़छाड़ के आरोपी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पिछले दो सप्ताह में अग्रिम जमानत पाने के लिए कई अदालतों का रूख किया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
पीटीआई इनपुट

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details