दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कानपुर मुठभेड़

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Jul 15, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में गोलीबारी की

2. राजस्थान की राजनीति का सियासी ड्रामा, जानें पूरा घटनाक्रम

राजस्थान में पिछले तीन दिन से चल रहे सियासी घटनाक्रम ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया. गहलोत सरकार ने सचिन पायलट समेत तीन मंत्रियों को पद मुक्त कर दिया. इसके अलावा पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद से भी हाथ धोना पड़ा. देखिए राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

3. ईरान-चीन 'सीक्रेट पैक्ट' के कारण चाबहार रेल प्रोजेक्ट से बाहर हुआ भारत

ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर भारत को झटका को झटका देते हुए भारतीय कंपनी IRCON को चाबहार रेल प्रोजेक्ट से अलग कर दिया है. इतना ही नहीं अब चीन-ईरान एक सीक्रेट समझौता करने जा रहे हैं. इसके तहत चीन 25 साल की अवधि तक सैन्य क्षेत्र में सहयोग करेगा और ईरान में 400 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश करेगा. पढ़िए, भारत-ईरान संबंधों पर ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की विशेष रिपोर्ट...

4. एनसीआर में आने वाले हरियाणा के चार जिलों में लग सकता है कर्फ्यू

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है.

5. नक्सली संगठन JJMP ने भाजपा नेता की हत्या को लेकर की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में हाथ होने से इनकार किया है. मामले में JJMP ने मीडिया को बताया कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

6. कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के साथी शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी और एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी शशिकांत पांडे की पत्नी का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें वह पूरे मामले की जानकारी फोन पर किसी को दे रही हैं. वहीं ऑडियो सामने आने के बाद मामले में ग्रामीणों की भी मिलीभगत सामने आ रही है.

7. जम्मू-कश्मीर में हिंदी को आधिकारिक भाषा घोषित करने के लिए हाई कोर्ट में PIL दायर

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में प्रदेश की आधिकारिक भाषा को उर्दू से हिंदी करने के लिए एक जनहित दायर की गई है.यह याचिका माघव कोहली ने अधिवक्ता अदित्य शर्मा द्वारा दायर की गई है.

8. झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को स्थानांतरित कर उनके स्थान पर कृषि निदेशक छवि रंजन को रांची का नया उपायुक्त नियुक्त किया है.

9. मेडिकल प्रोफेशनल्स ने तेज की सिविल सर्विस की तर्ज पर आईएमएस की मांग

एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ अमरिंदर सिंह ने बताया कि जिस तरीके से आईएएस-आईपीएस एक निर्धारित सिस्टम के तहत काम करते हैं. उस तरीके से हेल्थ सिस्टम काम नहीं कर पा रहा है, क्योंकि हेल्थ सिस्टम को चलाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है.

10. वैश्विक स्तर पर वर्ष 2022 तक 13.3 करोड़ नौकरियां उपलब्ध होंगी : एनजीओ

वैश्विक स्तर पर वर्ष 2022 तक करीब 13.3 करोड़ नौकरियां उपलब्ध होंगी. यह टिप्पणियां गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) वाधवानी फाउंडेशन की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) की पूर्व संध्या पर की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details