दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कांग्रेस ने की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील - केएस अलागिरी

rajasthan-political-crisis-save-democracy-and-constitution-campaign-of-congress
लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 3:43 PM IST

15:35 July 27

15:05 July 27

राष्ट्रपति से की अपील

राजस्थान में राजनीतिक संकट में बीच कांग्रेस एवं उससे सम्बद्ध विधायकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर आरोप लगाया है कि अनेक प्रांतों के राज्यपाल अपने पद की गरिमा की चिंता किये बिना केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर संविधान की घोर अवहेलना कर रहे हैं.

इसमें राजस्थान के राज्यपाल द्वारा विधान सभा का सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दिए जाने का भी जिक्र करते हुए राष्ट्रपति से हस्तपेक्ष करने एवं राज्य सरकार को विधान सभा का सत्र आहूत करने की अनुमति दिलाने की अपील की गयी है.

ज्ञापन में कहा गया है, 'पिछले कुछ समय से विधायकों की खरीद फरोख्त करके एवं अन्य भ्रष्ट आचरण के माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई राज्य सरकारों को अपदस्थ करने के भाजपा और इसके नेताओं के कुत्सित प्रयास न सिर्फ देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, बल्कि देश के संविधान की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.'

इसमें कहा गया है, 'देश की जनता अवाक है. अनेक प्रांतों के राज्यपाल अपने पद की गरिमा की चिंता किये बिना (केंद्र में) सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर संविधान की घोर अवहेलना कर रहे हैं.'

ज्ञापन में कहा गया है, 'इन परिस्थितियों से राजस्थान जैसे शांतिप्रिय राज्य में खरीद-फरोख्त के जो समाचार पूरे देश की जनता के सामने आये हैं, वे स्तब्धकारी हैं. केन्द्रीय मंत्रियों के खरीद-फरोख्त करने और भ्रष्ट आचरण के प्रथम दृष्ट्या प्रमाण पाये जाने के बावजूद भी उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाना लोकतंत्र के माथे पर कलंक के समान है.'

इसमें कहा गया है, 'लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों और जनप्रतिनिधियों को कमजोर करने और डराने के लिये राजनीतिक बदले की भावना से ईडी, आयरकर विभाग एवं सीबीआई का जो भारी दुरुपयोग किया जा रहा है, वह घोर निन्दनीय है.'

ज्ञापन में कहा गया है कि विधायक चाहते हैं कि विधान सभा का सत्र बुलाकर कोरोना वायरस संकट सहित राज्य की विभिन्न आर्थिक समस्याओं के बारे में विधान सभा में सभी दलों के साथ चर्चा करके उचित फैसले किए जा सकें, लेकिन राज्य सरकार को विधान सभा का सत्र नहीं बुलाने दिया जा रहा है.

ज्ञापन में राष्ट्रपति से हस्तेक्षप की अपील करते हुए कहा गया है, 'कृपया हमारे ज्ञापन को पढ़कर और राजस्थान से सम्बन्धित सारी जानकारी लेकर हस्तक्षेप करें और राज्य सरकार को विधान सभा का सत्र आहूत करने की अनुमति दिलायें.'

14:58 July 27

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की . 

12:56 July 27

उत्तर प्रदेश : पुनिया और लल्लू को हिरासत में लिया

पुनिया और लल्लू को हिरासत में लिया

राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया है.  

11:46 July 27

राजधानी में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी

राजधानी में विरोध.

दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. 

11:44 July 27

तमिलनाडु में प्रदर्शन

चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

11:25 July 27

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. 

इसी क्रम में तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राज्य कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ के तहत चेन्नई में राज्यपाल के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. 

गौरतलब है कि विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. 

स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को नया आदेश पारित किया है, जिसके अनुसार 10वीं अनुसूची को लेकर कुछ अलग तरीके से व्याख्या की गई है.  

सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं.

बसपा ने जारी किया ह्विप
इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ह्विप जारी कर अपने छह विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे संवैधानिक संकट बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर अब या तो हाईकोर्ट फैसला ले सकता है, या फिर राज्यपाल. क्योंकि कांग्रेस का दावा है कि उसने बसपा विधायकों को पार्टी में मिला लिया है. 

राज्यपाल ने लौटाया प्रस्ताव
आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव लौटा दिया. मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने वाले पत्र का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अभी ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने प्रस्ताव को लौटा दिया है. 

Last Updated : Jul 27, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details