दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों में 28 जनवरी को होगा मतदान - राज्य निर्वाचन आयोग

28 जनवरी को राजस्थान के 20 जिलों की 90 निकायों में चुनाव होंगे. इन चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 9930 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य का फैसला 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता करेंगे.

90 निकायों में 28 जनवरी को होगा मतदान
90 निकायों में 28 जनवरी को होगा मतदान

By

Published : Jan 27, 2021, 10:05 PM IST

जयपुर :राजस्थान के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में 28 जनवरी को मतदान होंगे. निकाय चुनावों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 9930 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी निकायों में सुबह 8 से 5 बजे तक होगा. 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के 3035 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. चुनाव निष्पक्ष हों इसके लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. मतदान 7 फरवरी को होगा.

कांग्रेस-भाजपा के लिए चुनौती

कांग्रेस के सामने पिछले चुनावी परिणाम को दोहराने की चुनौती है. साथ ही सरकार के सात मंत्रियों और 22 विधायकों की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी है. सत्तारुढ़ कांग्रेस इससे पहले हुए 12 जिलों के 50 निकायों के चुनाव में मिली बढ़त के बाद काफी उत्साहित है. पिछले निकाय चुनाव में सियासी मात खा चुकी भाजपा के आला नेता इस चुनाव में कांग्रेस से दो कदम आगे निकलने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में नाम बदलने की सियासत में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, उमा भारती का किया समर्थन

चुनावी चौसर में जारी शह और मात के इस खेल में कौन किसके ऊपर भारी पड़ेगा ये फैसला अब जनता के फैसले पर निर्भर है. यहां आपको बता दें कि 20 जिलों के जिन 90 निकायों में यह चुनाव होने हैं उनमें से अधिकतर निकायों में इस समय भाजपा का ही कब्जा और बोर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details